निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर-2

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर-2
संस्था या व्यक्ति संतो को साथ लेकर चलता है वे हजारों-हजारों वर्षो तक प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होता हैं। आज मैं यह देख रहा हूँ यहाँ पर कोई करोड़पति व्यक्ति नहीं बैठा हैं यह पर सभी जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्ति बैठे हैं जो व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है धन अभाव के कारण समय पर उपचार नहीं करा पा सकते है यह संस्था दीन-दुखी जनों की सेवा कर रही हैं यह बहुत बड़ी बात है संस्था जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर कार्य कर रही है। यह विचार संत सतानन्द महाराज, वृन्दावन ने पूज्यनीय स्व० श्रीराम बाबू जी अग्रवाल स्व० श्रीमति प्रेमवती अग्रवाल जी की पुण्य स्मृति में बृजवासी टंच परिवार के सौजन्य से कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन समारोह के अवसर पर श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान, गोवर्धन रोड, मथुरा के प्रागंण में व्यक्त किये।
संस्था महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पूज्यनीय स्व० श्रीराम बाबू जी अग्रवाल स्व० श्रीमति प्रेमवती अग्रवाल जी की पुण्य स्मृति में बृजवासी टंच परिवार के सौजन्य से कल्याणं करोति, मथुरा के सौजन्य से कल्याणं करोति द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आये 295 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराकर परीक्षण कराया जिसमें से 111 नेत्र रोगियों के नेत्र ऑपरेषन कर नेत्र रोगियों हेतु पंलग, बिस्तर, दवा, चश्मा, भोजन की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क रूप से की गई।
इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी श्री करूणदास जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयं सेवक सघं मथुरा के विभाग प्रचारक अरूण जी, किशोरी शरण दास महाराज, कल्याण दास अग्रवाल(बृजवासी टंच), सुधा अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, नितान्सू अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, मेधा अग्रवाल, रंगील शरण, ओ. पी. बंसल, संजय सेठ अध्यक्ष, गिरि गोवर्धन सेवा समिति, गोवर्धन, संजय शर्मा, तहसील अध्यक्ष, गोवर्धन, कन्हैया लाल मित्तल, दिलीप वर्मा, डॉ० दीपिका, सात्विक उपाध्याय, मूलचन्द्र गर्ग, प्रवीन भारद्धाज आदि उपस्थित थे