निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

संसार में सक्षम एवं पूर्ण रूप से समर्थ के लिए हजारों मार्ग हैं इसी के साथ मानवीय पीड़ा, मानसिक, शारीरिक अक्षमताओं की पूर्ति में सहयोग करने एवं जीवन अशिक्षित कम से कम रहे इस ओर दी गई शिक्षा पूर्ण मानवीय है हमें पीड़ित व्यक्तियों का सहयोग करना चाहिए। यह विचार संत आनन्द बाबा, यमुना आरती वाले, वृन्दावन ने पूज्यनीय स्व0 श्री रामकिशन जी अग्रवाल एवं स्व0 श्रीमति द्रोपदी देवी जी की पुण्य स्मृति में बृजवासी ज्वैलर्स परिवार के सौजन्य से कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन समारोह के अवसर पर श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान, गोवर्धन रोड, मथुरा के प्रागंण में व्यक्त किये।

कल्याण दास अग्रवाल(बृजवासी टंच) ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने लिए तो सभी जीते है जो दूसरो के लिए जीता है वही सच्चा पुरुष है। समाज मे व्याप्त कुरुतियों को दूर करने के लिए एक कड़ी की आवश्यकता होती है। कल्याणं करोति वास्तव में कुरुतियों को दूर करने का कार्य कर रही है यह कड़ी टूट न पाये इस लिए हम लोग को साथ चलना चाहिए जिससे साधनहीन व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके तथा दीन दुःखी जनों की सेवा की जाती रहे।

कन्हैया अग्रवाल(बृजवासी ज्वैलर्स) ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेत्र रोगियों की सेवा का कार्य सब से पुण्य कार्य है क्योंकि नेत्र ज्योति प्रदान करने से बड़ा कोई कार्य हो ही नहीं सकता है। नेत्रों के बिना संसार अन्धकारमय हो जाता है। इसका मूल्य तो वही समझ सकता है जिसके समक्ष कठिनाई आई हो साथ ही प्रभु कृपा से मुझे भी सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ में संस्था का आभारी हूँ।

संस्था महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पूज्यनीय स्व0 श्री रामकिशन जी अग्रवाल एवं स्व0 श्रीमति द्रोपदी देवी जी की पुण्य स्मृति में बृजवासी ज्वैलर्स परिवार के सौजन्य से कल्याणं करोति द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आये 357 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराकर परीक्षण कराया जिसमें से 111 नेत्र रोगियों के नेत्र ऑपरेषन कर नेत्र रोगियों हेतु पंलग, बिस्तर, दवा, चश्मा, भोजन की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क रूप से की गई।

इस अवसर पर मदन अग्रवाल(बृजवासी ज्वैलर्स), मुरलीधर अग्रवाल(बृजवासी ज्वैलर्स, गौरव बंसल, रक्षा बसंल, जितेन्द्र बंसल, नीता बंसल, वियांश बंसल, मुध अग्रवाल, निधि अग्रवाल, सुधा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।