दिव्यांगो के लिए निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन

दिव्यांगो के लिए निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन

कल्याणं करोति मथुरा ने दिव्यंगो के लिए लगाया नि:शुल्क दिव्यांग सेवा शिविर

228 दिव्यांगों को उपकरण हेतु किया गया पंजीकृत।

#पंडितदीनदयालउपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान, नई दिल्ली ( सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) के सौजन्य से #कल्याणकरोति #मथुरा व फेडरेशन ऑफ उद्योग व्यापार एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से नि:शुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन सकारात्मक भवन, पार्वती घाट, बल्केश्वर मन्दिर के सामने, बल्केश्वर, आगरा में किया गया। शिविर में 256 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 228 जरुरतमंद पात्र दिव्यांगों को उपकरण हेतु चयनित कर पंजीकृत किया गया। शिविर का शुभारंभ उ०प्र० के राजमंत्री राकेश गर्ग जी, नीरज अग्रवाल जी, हरीश अग्रवाल जी, राजीव वर्मा जी, महेश जौहरी जी व अन्य सदस्यों ने मिलकर किया।
इस अवसर पर उ०प्र० के राजमंत्री राकेश गर्ग जी, नीरज अग्रवाल जी, हरीश अग्रवाल जी, राजीव वर्मा जी, महेश जौहरी जी, अमित ग्वाला जी, हरिओम गोयल जी, पवन जैन जी, अनिल अग्रवाल जी आदि मौजूद रहे।